भागलपुर, जनवरी 28 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू परिसर में सोमवार को पीजी सेमेस्टर-3 सहित अन्य परीक्षा फार्म भराने को लेकर बैंक में भीड़ लग गई थी। मुख्य द्वार पर अफरातफरी का माहौल हो गया। मुख्य द्वार अत्यधिक भीड़ के कारण सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया। इसी बीच कुछ छात्राओं ने गार्ड पर दुर्व्यवहार का आरोप लगा हंगामा शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही विवि पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद विद्यार्थियों को समझाकर शांत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...