मोतिहारी, अक्टूबर 4 -- मधुबन,निसं। उच्च विद्यालयों व कॉलेजों में परीक्षा फार्म व रजिस्ट्रेशन भरने को लेकर कक्षा 9,10,11 व 12 वीं के विद्यार्थियों की उपस्थिति स्कूलों व कॉलेजों में भरपूर रही। मधुबन में 15 उच्च विद्यालय, उत्क्रमित उवि, उच्च माध्यमिक विद्यालय व दो कॉलेज हैं। प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के एचएम अमीर अनवर,उच्च विद्यालय 2 मधुबन के एचएम मो.सोहेल,श्री विष्णु प्रगाश उच्च विद्यालय 2 की एचएम अमृता कुमारी,उ.उच्च विद्यालय बाजीतपुर के एचएम रामबाबू प्रसाद ने बताया कि कक्षा 9 के विद्यार्थियों का आज तक निबंधन हुआ है। वहीं 11 वीं का निबंधन 6 अक्टूबर तक होगा। जबकि शुक्रवार तक फी जमा हो जाने पर 10 वीं व 12 वीं का परीक्षा फार्म 5 अक्टूबर तक ऑनलाइन किया जाएगा। परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ने की संभावना उच्च विद्यालयों व कॉलेजों द्व...