सासाराम, नवम्बर 21 -- सासाराम, नगर संवाददाता। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के स्नातक सेमेस्टर वन सत्र 2025-29 के छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र भरने की अंतिम तिथि जारी कर दी गई है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुनील कुमार द्वारा सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों को दी गई जानकारी में बताया गया है कि सेमेस्टर वन के परीक्षार्थी आगामी 2 दिसंबर 2025 तक निर्धारित किया गया है। जारी सूचना में कहा गया है कि राज्यपाल सचिवालय के पत्र एवं अध्यक्ष छात्र कल्याण कार्यालय के पत्र के अलोक में परीक्षा फार्म जमा करने के समय सभी छात्र-छात्राओं की प्रधानाचार्य द्वारा जारी किया गया। कक्षा में 75 प्रतिशत उपस्थिति का प्रमाणपत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। वैसे परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं होगा, जिनका परीक्षा प्रपत्र महाविद्यालय द्वारा सत्यापित ...