पलामू, दिसम्बर 13 -- मेदिनीनगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रतिनिधि मंडल शनिवार को नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अजीत सेठ को मांग पत्र सौंपा। इसके माध्यम से मांग पत्र में एनईपी सत्र 2022-26 एवं 2023-27 के परीक्षा फार्म भरने की तिथि में विस्तार करने की मांग की गई। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व नगर मंत्री किसलय दुबे ने किया। प्रतिनिधि मंडल के अनुसार अभी भी काफी संख्या में विद्यार्थी परीक्षा फार्म नहीं भर सके हैं। परीक्षा से कोई भी विद्यार्थी वंचित न हो, इसके लिए तिथि बढ़ाने की जरूरत है। जिला संयोजक नीतीश दुबे, नगर कार्यालय मंत्री अभय पांडेय, नगर कला मंच प्रमुख सूरज उपाध्याय, नगर सोशल मीडिया प्रमुख सुधांशु मिश्रा, सौरभ कुमार, नीतू कुमारी आदि प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...