रिषिकेष, अगस्त 19 -- एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को श्रीदेव सुमन विवि परिसर के निदेशक को सौंपा ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आंदोलन की चेतावनी देते हुए परिसर में नवीन प्रवेश समेत अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग की। मंगलवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में प्रभारी प्राचार्य पीके सिंह के माध्यम से निदेशक को ज्ञापन दिया। छात्र नेता गौरव गुप्ता ने कहा कि 18 अगस्त को कॉलेज में एडमिशन प्रवेश लेने की अन्तिम तिथि निर्धारित थी। इसके बाद रिक्त सीटें सामान्य वर्गों में परिवर्तित कर दी जाएंगी। कहा कि जिन विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित नहीं हुए हैं, उन्हें अंडरटेकिंग के आधार पर प्रवेश दिया जाए अथवा परिणाम घोषित होने पर उनके लिये पुनः समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण लिंक खोली जाए। बीकॉम परीक्षा परिणाम की त्रुटियां आश्...