मुंगेर, अक्टूबर 31 -- मुंगेर, नगर संवाददाता। जनता पुस्तकालय लोहचा पाटम द्वारा 23 वां क्षेत्रीय प्रतियोगिता परीक्षा का परीक्षाफल सह पारितोषिक वितरण कार्यक्रम का आयोजन दुर्गा स्थान पाटम परिसर में किया गया। जिसमें वर्ग तृतीय से वर्ग दशम के प्रथम 10वां स्थान तक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में इस क्षेत्र के छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे एवं बच्चियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें भक्ति, देशभक्ति गानों की धुन पर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। मुख्य अतिथि दीपक चौरसिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात मां शारदे की वंदना की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहदेव मंडल कर रहे थे, इस पूरे कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य अभिमन्यु कुमार ने किया। जनता पुस्तकालय के सचिव नीत...