लखीमपुरखीरी, अप्रैल 7 -- मितौली। कस्बे के केदार सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक बृजेश सिंह ने मां सरस्वती के पूजन व माल्यार्पण के साथ की। विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बृजेन्द्र प्रताप सिंह, विद्यालय के प्रबंधक बृजेश सिंह धीरेन्द्र सिंह मौजूद रहे। प्रधानाचार्य दीपक पांडे ने सभी मेधावी छात्रों को शील्ड, मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अभिषेक वर्मा ने किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य भानु तिवारी, इंचार्ज छाया राजपूत, शिक्षक सचिन महेन्द्रा, ओमकार वर्मा, करमजीत, उमे...