हाजीपुर, जून 16 -- हाजीपुर, संवाद सूत्र बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक तृतीय खण्ड सत्र 2022-2025 परीक्षा 2025 का परीक्षा प्रपत्र भरने के लिए 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ तिथि विस्तारित की है। अब परीक्षा प्रपत्र 20 जून तक भरा जाएगा। इस संबंध में विश्विद्यालय परीक्षा नियंत्रक ने सभी अंगीभूत एवं संबंद्ध महाविद्यालय को पत्र जारी कर सूचना दी है। जारी पत्र में कहा गया है कि स्नातक तृतीय खण्ड सत्र 2022-2025 परीक्षा 2025 का परीक्षा प्रपत्र भरने के लिए 200 रुपए विलंब शुल्क के साथ 13 जून तक की तिथि निर्धारित की गई है। जिसे विस्तारित करते हुए 200 रूपये विलंब शुल्क के साथ दिनांक 20 जून तक की तिथि निर्धारित की जाती है। सभी प्राचार्य / प्राचार्या से अनुरोध है कि जमा की गई शुल्क का विवरण विश्वविद्यालय के प्रवेश-पत्र शाखा में ससमय उपलब्ध कराना सुनिश...