रुद्रपुर, दिसम्बर 5 -- रुद्रपुर। राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर परीक्षा प्रणाली में सुधार की जरूरत पर जोर देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता और दर्जाधारी डॉ. गणेश उपाध्याय ने कहा कि पीसीएस मुख्य परीक्षा को अचानक रोकने से अभ्यर्थियों को दिक्कत हुई है। उन्होंने ऐसी एजेंसियों को ब्लैकलिस्ट करने और भविष्य में गड़बड़ियों को रोकने के लिए कानून बनाने की मांग की। डॉ. उपाध्याय ने कहा कि समय पर परीक्षाएं कराने और जल्द परिणाम घोषित करने से युवाओं का पलायन रुकेगा और वे राज्य के विकास में योगदान दे सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...