लखीमपुरखीरी, अगस्त 7 -- मैगलगंज में मंगलवार शाम प्रतियोगी छात्रों ने कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा प्रणाली में लगातार हो रही धांधलियों और तकनीकी गड़बड़ियों के विरोध में एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च गुरुकुल के छात्र अभिजीत शुक्ला के नेतृत्व में निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया। मंगलवार शाम हाथों में जलती मोमबत्तियां और दर्जनों छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्य चौराहे से होते हुए पूरे कस्बे में कैंडल मार्च निकाला। छात्रों की मांग थीं कि एसएससी परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए, बार-बार पेपर रद्द होने की परिपाटी पर रोक लगे। परीक्षा केंद्रों का सही व समुचित आवंटन किया जाए, सर्वर डाउन, सिस्टम क्रैश जैसी तकनीकी समस्याओं का स्थायी समाधान हो। इसके अलावा प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि वे...