महाराजगंज, जुलाई 27 -- महराजगंज, निज संवाददाता। आरओ/एआरओ परीक्षा के दौरान सुरक्षा संभालने के लिए चार सीओ, आठ एसएचओ/एसओ, 18 इंस्पेक्टर, 54 एसआई, 250 हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल, 90 महिला आरक्षी के अलावा एलआईयू, एसओजी व ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी पुलिस कार्यालय से लगाई गई है। इसके अलावा संबंधित थाना प्रभारी भी थाना से भी ड्यूटी व्यवस्थापित करेंगे। डीएम संतोष कुमार शर्मा एवं एसपी सोमेंद्र मीना ने शनिवार को प्रमुख परीक्षा केंद्रों का संयुक्त निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का गहन मूल्यांकन किया। इनमें महाराजगंज इंटरमीडिएट कॉलेज, दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक, लिटिल फ्लावर स्कूल, बिशप एकेडमी व सेंट जोसेफ स्कूल शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों की साफ-सफाई, कक्ष व्यवस्था, विद्युत व जल आपूर्ति, सीसीटीवी कैमरा की कार्यशीलता, बेंच-डेस...