गुड़गांव, दिसम्बर 30 -- गुरुग्राम। परीक्षा के दौरान छात्रों पर पड़ने वाले मानसिक दबाव को कम करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की पहल 'परीक्षा पे चर्चा 2026' को लेकर शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि ऑनलाइन प्रतियोगिता में शत-प्रतिशत छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। विभाग का कहना है कि अब तक छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों की भागीदारी अपेक्षा से काफी कम रही है, जबकि यह कार्यक्रम छात्रों को परीक्षा के तनाव से उबरने में सहायक सिद्ध होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पंजीकरण की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा विभाग ने बताया कि 'परीक्षा पे चर्चा 2026' एक ऑनलाइन प्रतियोगिता है, जिसके माध्यम...