कटिहार, जनवरी 14 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा-2026 में कटिहार जिले की भागीदारी शिक्षा विभाग के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली रही। जिले में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों की सहभागिता को लेकर जो लक्ष्य तय किया गया था, उसके मुकाबले 92.50 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई। कुल 1,66,850 लक्षित प्रतिभागियों में से 1,54,332 ने पंजीकरण कराया, जिससे कटिहार राज्य के औसत 90 प्रतिशत से बेहतर स्थिति में रहा। यह उपलब्धि जिला शिक्षा विभाग की योजनाबद्ध रणनीति और विद्यालय स्तर पर किए गए समन्वित प्रयासों का परिणाम मानी जा रही है। जिला शिक्षा कार्यालय के निर्देश पर सभी प्रखंडों में स्कूलों को समयबद्ध लक्ष्य दिया गया था। प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को न केवल छात्रों का पंजीकरण सुनिश्चित करने की...