लखीसराय, जनवरी 3 -- कजरा, एक संवाददाता। जिले में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों और शिक्षकों के रजिस्ट्रेशन की रफ्तार बेहद धीमी चल रही है। इसी को लेकर सोमवार को हुई राज्यस्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में लखीसराय जिले के प्रदर्शन पर कड़ी नाराजगी जताई गई। रजिस्ट्रेशन राज्य सरकार द्वारा लखीसराय जिले को कक्षा 6 से 12 के 63,291 छात्रों और शत-प्रतिशत शिक्षकों के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य दिया गया है। लेकिन 11 जनवरी 2026 की अंतिम तिथि नजदीक होने के बावजूद अब तक केवल 6700 छात्र और 857 शिक्षक ही पंजीकृत हो पाए हैं। रोजाना एक हजार रजिस्ट्रेशन अनिवार्य: निदेशक, माध्यमिक शिक्षा के निर्देशानुसार सभी प्रखंडों को प्रतिदिन कम से कम 1000 छात्रों व शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने का लक्ष्य दिया गया है। इसके बावजूद प्रगति संतो...