पीलीभीत, दिसम्बर 22 -- पीलीभीत। परीक्षा पे चर्चा में बच्चों के रजिस्ट्रेशन कराने के मामले में पीलीभीत जनपद ने बरेली मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त कर गौरवान्वित किया है। प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। वर्तमान समय में राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त और वित्तविहीन स्कूलों में बच्चों के परीक्षा पे चर्चा के रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं। इसमें प्रधानाचार्य और शिक्षकों को सहयोग लिया जा रहा है। कक्षा छह से 12 तक के बच्चों के रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं। वर्तमान समय में पीलीभीत जनपद रजिस्ट्रेशन के मामले में मंडल में प्रथम और उत्तर प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। अब तक 61 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। डीआईओएस ने बताया कि सभी प्रधानाचार्य प्राथमिकता से बच्चों के रजिस्ट्रेशन कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...