मुजफ्फरपुर, जनवरी 19 -- मुजफ्फरपुर। पीएम की परीक्षा चर्चा में शामिल होने के लिए मुखर्जी सेमिनरी स्कूल का छात्र मोहित कुमार सोमवार को दिल्ली रवाना हो गया। इससे पहले स्कूल में प्राचार्य त्रिपुरारी मिश्र ने छात्र का सम्मान किया। प्राचार्य ने कहा कि स्कूल के छात्र ने परीक्षा पे चर्चा में शामिल होकर स्कूल और पूरे जिले का मान बढ़ाया है। छात्र से कई अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी। इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...