हाजीपुर, फरवरी 11 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र वैशाली जिले के स्कूलों में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुचर्चित कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम का स्कूलों में लाइव प्रसारण किया गया। इसके लिए सरकारी और निजी स्कूलों में एलईडी स्क्रीन, टीवी लगाकर बच्चों को कार्यक्रम दिखाया गया। हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम को उत्साहपूर्वक देखा। कक्षा 9 से 12 एवं विशेषकर बोर्ड परीक्षार्थियों ने पीएम नरेंद्र मोदी की क्लास का भरपूर आनंद उठाया। साथ ही उनके द्वारा परीक्षा के लिए दी गई, विभिन्न टिप्स से लाभ भी उठाया। जिला शिक्षा विभाग के अनुसार जिले के डायट सहित 1159 स्कूलों में कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। जिसमें कुल 88 हजार 676 छात्र छात्राएं, शिक्षक और अभिभावक शामिल हुए। इसमें छात्र-छात्राओं की संख्या 78, 965 शिक्षकों की सं...