धनबाद, दिसम्बर 16 -- धनबाद, मुख्य संवाददता परीक्षा पे चर्चा नौवें संस्करण के लिए धनबाद के मात्र 3235 छात्र-छात्राएं ही निबंधित हुए हैं। कक्षा छह से 12वीं तक के नामांकित 2.45 लाख विद्यार्थियों में से 66,199 छात्र-छात्राओं का लक्ष्य दिया गया है। अब तक मात्र पांच फीसदी रजिस्ट्रेशन पर राज्य मुख्यालय ने नाराजगी जताई है। कुल शिक्षक 15 हजार में से अब तक 3509 का ही निबंधन हुआ है। निबंधन की अंतिम तिथि 11 जनवरी है। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने निर्देश दिया है कि डायट, विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के अलावे आईसीटी इंस्ट्रक्टर, वोकेशनल ट्रेनर व लिपिक को निबंधन कार्य में लगाएं। अपने स्कूल के अलावे आसपास के पांच-छह स्कूलों के बच्चों एवं शिक्षकों का निबंधन करेंगे। प्रतिदिन कम से कम 100 बच्चे प्रति शिक्षक निबंधन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...