गया, जनवरी 1 -- आठ साल की सफलता के बाद लगातार नौवें साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षक और अभिभावकों से परीक्षा पर चर्चा करेंगे। परीक्षा पे चर्चा-2026 में सरकारी के अलावा निजी विद्यालय की भागीदारी रहेगी। इसके लिए सभी जिलों के विद्यालयों से बच्चों के साथ ही शिक्षक और अभिभावकों का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन के बाद चयनित बच्चे, टीचर व अभिभावक से प्रधानमंत्री ऑनलाइन परीक्षा से जुड़े मुद्दों पर संवाद करेंगे। एक दिसंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू है जो 11 जनवरी तक चलेगा। करीब एक माह का समय बीत जाने के बाद बच्चों के साथ शिक्षक व अभिभावकों की इसमें रूचि कम दिख रही है। 31 दिसंबर तक जिले से करीब लक्ष्य के विरुद्ध 9 फीसदी ही रजिस्ट्रेशन हो सका है। नौवें साल में पहली बार विस्तृत पैमाने पर रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। लक्...