भभुआ, दिसम्बर 30 -- जिले के 92297 छात्रों में अब तक 5211 ने कराया रजिस्ट्रेशन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने रजिस्ट्रेशन में तेजी लाने का दिया आदेश (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पहल परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को लेकर कैमूर जिले में छात्रों का रजिस्ट्रेशन अपेक्षाकृत धीमी गति से हो रहा है। जिले में कुल 92297 पात्र छात्रों के मुकाबले अब तक केवल 5211 छात्रों ने ही अपना पंजीकरण कराया है। रजिस्ट्रेशन प्रतिशत कम रहने के कारण कैमूर जिला पूरे राज्य में 23वें स्थान पर है। शिक्षा विभाग द्वारा लगातार विद्यालयों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि अधिक से अधिक छात्रों को इससे जोड़ा जाए, ताकि वह परीक्षा से जुड़े तनाव, तैयारी की रणनीति और मार्गदर्शन का लाभ उठा सकें। इसके बावजूद कई विद्यालयों में जागरूकता की कमी और तकनीकी दिक्कतों के ...