बलरामपुर, जनवरी 25 -- बलरामपुर, संवाददाता। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में परीक्षा पर चर्चा 2026 के अंतर्गत पराक्रम दिवस के अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय ऑपरेशन सिंदूर रहा, जिसमें जिले के सीबीएसई व यूपी बोर्ड से संचालित 8 विद्यालयों के कुल 100 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। यह प्रतियोगिता केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य की निगरानी में संपन्न हुई। प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई। जूनियर वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक तथा सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल वीरेंद्र कुमार सिंह रहे। प्रतियोगिता में जयप्रकाश नारायण सर्वोदय आश्रम पद्धति विद्यालय, सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पायनियर पब्लिक स्कूल, जवाहर नवोदय विद्...