लखनऊ, जनवरी 10 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता माध्यमिक विद्यालयों में परीक्षा पे चर्चा 2026 को जन आन्दोलन के रूप में मनाया जाएगा। इससे जुड़े निर्देशन राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा माध्यमिक ने जारी किए हैं। मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष परीक्षा पे चर्चा को 12 जनवरी (राष्ट्रीय युवा दिवस/विवेकानंद जयन्ती) से प्रारम्भ होकर 23 जनवरी (पराक्रम दिवस नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती) तक जन आंदोलन के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में 12 जनवरी से 23 जनवरी तक विविध गतिविधियां आयोजित होंगी। 12 जनवरी को विद्यालयों में स्वदेशी संकल्प दौड़-आत्मनिर्भरता के लिए विद्यार्थियों की दौड़ व शपथ संकल्प, 13 जनवरी को- वंदेमातरम-स्वतंत्रता का मंत्र, 15 जनवरी को-स्वदेशी खेल सत्र, 16 जनवरी को-विद्यार्थियों द्वारा मी...