बरेली, जनवरी 12 -- जिले के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, स्ववित्त पोषित माध्यमिक विद्यालयों के साथ ही सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों में परीक्षा पे चर्चा-2026 को इस वर्ष जन आंदोलन के रूप में मनाया जाएगा। आयोजन 12 जनवरी (राष्ट्रीय युवा दिवस/स्वामी विवेकानंद जयंती) से 23 जनवरी (पराक्रम दिवस/नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती) तक किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि परीक्षा को उत्सव के रूप में मनाने और विद्यार्थियों को तनावमुक्त वातावरण देने के उद्देश्य से विद्यालय स्तर पर विभिन्न रचनात्मक, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इन सभी कार्यक्रमों की थीम स्वदेशी, सशस्त्र बलों का पराक्रम तथा राष्ट्र के प्रति निःस्वार्थ सेवा (ऑपरेशन सिंदूर) पर आधारित होगी। कार्यक्रमों में स्वदेशी संकल्प दौड़...