बागपत, फरवरी 11 -- परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को तनाव मुक्त रखने के लिए सोमवार को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें प्रधानमंत्री ने सीबीएसई, यूपी बोर्ड सहित अन्य बोर्ड के विद्यार्थियों से रूबरू होकर उनकी जिज्ञासाओं को दूर किया। जिलेभर के 53 हजार विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए जनपद के सीबीएसई, यूपी बोर्ड स्कूलों के शिक्षक, छात्र छात्राओं व अभिभावकों के पंजीकरण कुछ समय पूर्व कराए गए थे। जनपद से करीब 53 हजार पंजीकरण हुए। बताते चले कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 तथा यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से शुरु होगी। परीक्षाओं को लेकर तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। डीआईओएस डीके सक्सेना ने बताया कि सोमवार सुबह 11 बजे परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसका दूरदर्शन द्वारा डीडी...