पलामू, जनवरी 24 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ने शनिवार को राजकीयकृत गिरिवर प्लस-2 हाई स्कूल के सभागार में सभी केंद्राधीक्षकों के साथ तीन फरवरी से प्रारंभ होने वाली जैक की मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर गहन बैठक कर विमर्श किया। उन्होंने केंद्राधीक्षकों को परीक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी बुनियादी सुविधाएं परीक्षा से परीक्षा केंद्र पर बहाल कर लेने का निर्देश दिया। पलामू जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में इस वर्ष करीब 76 हजार परीक्षा जिले में परीक्षार्थी सम्मिलित होंगें। परीक्षा संचालन के लिए मैट्रिक के लिए 70 और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 39 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। केंद्राधीक्षकों को परीक्षा केंद्र के कमरों में सीसीटीवी कैमरा क्रियाशील कर लेने का निर्देश दिया है। उन्हो...