सहारनपुर, दिसम्बर 27 -- भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा पास करने पर दीपालय संस्था के छात्र-छात्राओं को ट्रस्ट की ओर से सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य गोगिल त्यागी ने कहा कि भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा बच्चों को अपनी प्राचीन सभ्यता और संस्कृति से जोड़ती है। आज बच्चे पाश्चात्य सभ्यता की ओर आकर्षित हो रहे हैं जिसका परिणाम यह हो रहा है कि बच्चे गलत आदतों की ओर अग्रसर हो रहे है। शांतिकुंज की ओर से भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें अवनी शर्मा, सांची, नंदिनी आदि सहित अनेक बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। परीक्षा पास करने पर बच्चों को सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य गोगील त्यागी, हंस कुमार, पंकज चौधरी, परमजीत, अतुल, आर्यन आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...