मुजफ्फरपुर, जुलाई 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में परीक्षा पास करने के बाद भी एक छात्र का रिजल्ट टेबुलेशन रजिस्टर पर नहीं चढ़ा है। प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित छात्र संवाद में यह शिकायत सामने आई है। सत्र 2016-19 के छात्र मणिभूषण कुमार ने कहा कि पार्ट टू की परीक्षा में वह पास हैं, लेकिन विवि से जो टीआर कॉलेज को भेजा गया है, उसमें उनका रिजल्ट नहीं है। वह राम सकल सिंह साइंस कॉलेज सीतामढ़ी के छात्र हैं। इसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए आईटी सेल के अमन राज को इसे ठीक करने का निर्देश दिया गया। एक अन्य छात्र मुरारी कुमार ने शिकायत की कि उनके पार्ट थ्री के अंकपत्र पर पार्ट वन का नंबर नहीं जुड़ा है। इसके लिए वह 10 बार विवि में आवेदन दे चुके हैं। छात्र का कहना है कि उन्हें बीएड में नामांकन कराना है। अग...