बेगुसराय, फरवरी 10 -- नावकोठी,निज संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में पीएम मोदी द्वारा परीक्षा पर चर्चा संवाद के सीधा प्रसारण को शिक्षकों एवं बच्चों ने देखा तथा सुना। एपीएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नावकोठी, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैदपुर विष्णुपुर, चकमुजफ्फर, ररिऔना के स्कूली बच्चों ने सीधा प्रसारण देखा। इन बच्चों को श्री मोदी ने 2025 की मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में शामिल बच्चों की हौसला आफजाई करते हुए कहा कि परीक्षा से घबराने की जरूरत नहीं है। परीक्षा हॉल में प्रवेश करने के उपरांत शा़ंत भाव से बैठकर पूछे गए प्रश्नों को निर्धारित समय में बारिकी से पढ़ना चाहिए। इसके बाद जिन प्रश्नों का उत्तर हमें आता है, उसका उत्तर एकाग्रचित्त होकर देना चाहिए। मन की एकाग्रता ही प्रश्नों के हल में सहायक सिद्ध होगा‌। यह परीक्षा की कस...