चम्पावत, फरवरी 10 -- प्रधानमंत्री मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में 580 विद्यार्थी शामिल हुए। जीआईसी चम्पावत में हुए कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने प्रधानमंत्री वर्चुअल संवाद सुन कर परीक्षा के टिप्स हासिल किए। जीआईसी के प्रधानाचार्य उमेद सिंह बिष्ट ने बताया कि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में 550 विद्यार्थी शामिल हुए। बताया कि टेलीविजन के माध्यम से 200, कम्प्यूटर व लैपटॉप के जरिए 260, स्मार्ट पैनल से 100 और रेडियो से रेडियो के जरिए 20 विद्यार्थियों ने कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। यहां शिक्षक मनोज कुमार जोशी, सुरेश राम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...