सीतापुर, जनवरी 23 -- सीतापुर, संवददाता। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में शुक्रवार को पराक्रम दिवस के अवसर पर परीक्षा पर चर्चा 2026 के तहत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें जिले के 11 विद्यालयों के 100 छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस दौरान बच्चों को केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य के छात्र जीवन के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने छात्रों को परीक्षा के समय होने वाले तनाव से मुक्त रहने के लिए सुझाव दिए। विद्यार्थियों को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में प्रतिभागिता करने के लिये प्रेरित किया। छात्रों को प्रतियोगिता के नियमों से अवगत कराया गया एवं प्रतियोगिता के लिए आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराई गई। प्रतियोग...