प्रयागराज, फरवरी 23 -- प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही है। 24 फरवरी से 12 मार्च तक होने वाली परीक्षा के लिए पंजीकृत 54,32,519 छात्र-छात्राओं के लिए बोर्ड ने व्यापक इंतजाम किए हैं। परीक्षा की तैयारियों को लेकर बोर्ड सचिव भगवती सिंह से आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने बातचीत की। उनका कहना है कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की अवांछित हरकत रोकने के लिए नकल माफिया पर एसटीएफ और एलआईयू की नजर भी रहेगी इसलिए छात्र-छात्राएं निश्चिंत होकर परीक्षा पर पूरा ध्यान केंद्रित करें। प्रस्तुत है साक्षात्कार- प्रश्न: नकलविहीन और शुचितापूर्ण परीक्षा के लिए क्या रणनीति बनाई है? उत्तर: पहली चीज तो परीक्षा से जुड़ा प्रत्येक व्यक्ति हाई अलर्ट पर है। सारी व्यवस्थाएं जैसे केंद्रों पर सही से प्रश्नपत्र पहुंच जाए, कक्...