साहिबगंज, अप्रैल 10 -- साहिबगंज। नेशनल कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट के तहत शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार को यहां विकास भवन के पास स्थित सिदो कान्हू सभागार में परीक्षा पर्व 7.0 पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से डीईओ दुर्गानंद झा व डीएसई कुमार हर्ष एवं पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजकपूर मौजूद थे। डॉ. राजकपूर ने कहा कि आने वाले दिनों में बच्चों के समक्ष परीक्षा का वक्त होगा। इस दौरान उत्पन्न तनाव से उन्हें मुक्त करना हम सब की जिम्मेवारी होगी। इसके लिए शिक्षक व अभिभावक दोनों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने पहनावा से महान नहीं होता है। अपितू व्यक्ति का सोच, चरित्र व योग्यता उन्हें महान बनाता है। उन्होंने कहा कि बच्चों के अंदर यह आत्मविश्वास पैदा करना होगा की व...