नई दिल्ली, मई 4 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोशल मीडिया मंचों पर साझा हो रहे एक सर्कुलर को पूरी तरह से फर्जी (फेक) बताया है। इस सर्कुलर में परीक्षा परिणाम जारी होने की तिथि की घोषणा की गई है। बोर्ड ने कहा है कि 2 मई को जारी इस फर्जी सर्कुलर में परीक्षा परिणाम जारी होने को लेकर बात कही गई है। जबकि, दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम जारी करने की तिथि को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इसलिए इस तरह के फर्जी सर्कुलर को आगे साझा करने से बचना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...