विकासनगर, मई 5 -- बोर्ड परीक्षा परिणाम की समीक्षा के लिए सोमवार को प्रखंड के माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक कैंट इंटर कॉलेज के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में खंड शिक्षाधिकारी ने न्यून परीक्षाफल देने वाले विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को सुधार के निर्देश दिए। बीईओ बुशरा ने कहा कि खराब परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को उन कारकों की पहचान करनी होगी, जिससे परीक्षा परिणाम प्रभावित हुआ है। परीक्षा परिणाम में सुधार के लिए शिक्षा सत्र की शुरुआत से ही तैयारी करनी होगी। इसके लिए कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्रखंड के विद्यालयों के जीर्ण शीर्ण भवनों, मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना, बालिका शिक्षा प्रोत्साहन साइकिल योजना की समीक्षा भी की गई। बीईओ न...