वाराणसी, अगस्त 2 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी विद्यापीठ में स्नातक अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले शुक्रवार को छात्रों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि परिणाम में मनमाने ढंग से नंबर दिए गए हैं। बिना कारण छात्रों को फेल कर रिजल्ट भी रोक दिए गए हैं। छात्रों ने कहा कि जल्द समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आगे प्रदर्शन और उग्र होगा। शुक्रवार की सुबह कॉलेज में हलचल बढ़ने के साथ ही एबीवीपी के सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में छात्र पंत प्रशासनिक भवन पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। छात्रों ने प्रशासनिक भवन में आवागमन रोक दिया और धरने पर बैठ गए। धरना दे रहे छात्रों ने आरोप लगाया कि स्नातक अंतिम वर्ष के परिणाम में काफी गड़बड़ियां हुई हैं। पहले भी इन्हें लेकर शांत...