धनबाद, अक्टूबर 7 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता आजसू छात्र संघ के नेता विक्की कुमार के नेतृत्व में सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग का घेराव किया और ओएसडी डॉ संजय सिंह से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने यूजी सत्र 2022-26 (स्नातक सेमेस्टर-6) के परिणाम में हुई गड़बड़ी की शिकायत की। संगठन ने बताया कि कई छात्रों को गलती से एनसीएल/फेल दिखा दिया गया है, जबकि वे परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं पीके राय कॉलेज और एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय के जूलॉजी (एमएन-2सी) विषय के सभी छात्रों को अनुपस्थित दर्शाकर फेल किया गया है, जबकि उन्होंने परीक्षा दी थी। विक्की ने कहा कि परीक्षा विभाग की यह लापरवाही छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की। नियंत्रक डॉ धनंजय सिंह ने आश्वासन दिया कि ए...