लखीसराय, अगस्त 6 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्थानीय केएसएस कॉलेज में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला इकाई ने परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए मुंगेर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संगठन के जिला संयोजक मनीष यदुवंशी ने बताया कि मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में प्रकाशित स्नातक सेमेस्टर वन सत्र 2024-28 के परीक्षा परिणाम में गंभीर लापरवाही सामने आई है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई इस लापरवाही की कड़ी निंदा करते हुए केएसएस कॉलेज के प्रवेश द्वार पर परीक्षा नियंत्रक का पुतला दहन करके आक्रोश व्यक्त किया है। मनीष ने बताया कि कई छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने के बावजूद अनुपस्थित दिखाया गया है। जो परीक्षा विभाग की घोर लापरवाही को दर्शाता है। सत्र 2023-...