हाजीपुर, अप्रैल 17 -- वैशाली। संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र के परियोजना बालिका उच्च विद्यालय वैशाली में बुधवार को कक्षा नौवीं तथा ग्यारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया और विद्यालय में परिणाम पत्र वितरण समारोह सह-शिक्षक,अभिभावक संगोष्ठी की गई। मुख्य अतिथि के रुप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमारी विभा रानी उपस्थित रही व छात्राओं को प्रमाणपत्र देकर हौंसला बुलंद किया। अध्यक्षता प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र कुमार व संचालन रणविजय कुमार ने किया। कार्यक्रम के शुरुआत में विद्यालय के विशिष्ट शिक्षक सतेंद्र कुमार ने अभिभावकों को सरकारी विद्यालयों में सरकार द्वारा प्रदान सभी आर्थिक लाभ, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नारी सशक्तिकरण के लिए समय-समय पर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। उसके बाद विद्यालय अध्यापक चंदन कुमार सिंह द्वारा ...