उत्तरकाशी, मई 14 -- सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज कलोगी में छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम अच्छा नहीं रहा। जिस पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी व्यक्त की और विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की मांग की। वहीं दूसरी ओर प्रधानाचार्य सुशील कुमार चंद्रा ने बताया कि मंगलवार को सीबीएसई की घोषित परिणाम में विद्यालय का रिजल्ट इंटर में 89.24 व हाईस्कूल में 75. 51 प्रतिशत रहा है। जो गत वर्षों की अपेक्षा अधिक है। कहा कि यदि शिक्षक होते तो परिणाम और अच्छा होता। मंगलवार को सीबीआई बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं परीक्षा के परिणाम घोषित किए। बोर्ड की इस परीक्षा में राइका कलोगी से 12वीं में 82 छात्र- छात्रायें शामिल हुए। जिसमें महज 73 ही सफल हो पाए। जबकि हाईस्कूल में 49 छात्रों में 37 सफल छात्र-छात्रायें ही पास हो पाए। जिस स्थानी...