देवघर, सितम्बर 26 -- प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ सारवां रजनीश कुमार की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट रेल को लेकर एक विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मौके पर प्रोजेक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन, विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों में सुधार तथा शिक्षकों की भूमिका पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि प्रोजेक्ट रेल विद्यार्थियों के सीखने के स्तर और परीक्षा परिणामों को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिया कि सभी शिक्षक कक्षाओं में गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन पर विशेष ध्यान दें। प्रतिलिपि जांच (कॉपी चेकिंग) पूरी जिम्मेदारी के साथ करें तथा अंक समय पर ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता और समयबद्धता से ही इस परियोजना का अधिकतम लाभ विद्यार्थियों तक पहुंच...