बिहारशरीफ, सितम्बर 8 -- फोटो: राजेश: परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार को बुके भेंट कर शुभकामनाएं देते छात्र नेता राजेश कुमार। बिहारशरीफ। छात्र जदयू पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार ने पटना में परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें बुके भेंट किया। राजेश कुमार ने डॉ. मनोज कुमार को छात्रों का अभिभावक समान गुरु बताते हुए विश्वविद्यालय सत्र को नियमित करने और अन्य छात्र हितों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की। परीक्षा नियंत्रक ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए छात्रों की समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...