मुजफ्फरपुर, जुलाई 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार ने शुक्रवार को अपने चेंबर में छात्रों की समस्या सुनीं। साथ ही इनके तुरंत निपटाने का निर्देश दिया। इस दौरान परीक्षा विभाग में आई एक छात्रा ने कहा कि उसके पार्ट वन और टू के अंकपत्र पर क्रेडिट नहीं चढ़ा है। वहीं, एक छात्र ने कहा कि उसने दो महीने पहले डिग्री के लिए आवेदन दिया था, लेकिन अब तक डिग्री नहीं मिली है। एक अन्य छात्र ने कहा कि उसकी नौकरी लगी है और उसे अर्जेंट में अंक पत्र की जरूरत है। मौके पर परीक्षा विभाग के सेक्शन आफिसर दीपेंद्र भारद्वाज, रवि कुमार, अमन राज आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...