भागलपुर, मार्च 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता पैट परीक्षा में गड़बड़ियों में सुधार की मांग लगातार चल रही है, लेकिन विश्वविद्यालय के जिम्मेदार इस पर कोई प्रभावी कदम नहीं उठा पा रहे हैं। ऐसे में गुरुवार को एक बार फिर से छात्र राजद ने अपना उग्र तेवर दिखाया और टीएमबीयू के परीक्षा नियंत्रक को उनके ही चेंबर में करीब पांच घंटे तक घेरे रखा। इस दौरान चेंबर में ही छात्र राजद के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। जब परीक्षा नियंत्रक ने आश्वासन दिया कि पैट 2023 के दोनों पत्र का परिणाम शनिवार की शाम करीब पांच बजे तक अलग-अलग जारी किया जाएगा, इसके बाद उन्हें चेंबर से बाहर निकलने को दिया गया। गौरतलब हो कि छात्र राजद ने बीते दिनों विरोध-प्रदर्शन करते हुए चेतावनी दी थी कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा को ल...