मुजफ्फरपुर, जून 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि के परीक्षा विभाग में बिना परीक्षा नियंत्रक के हस्ताक्षर से ही एक डिग्री जारी होने का मामला सामने आया है। स्नातक की यह डिग्री सत्र 2016 की है। छात्र आरपीएस कॉलेज चकिया का है। यही नहीं, बिना साइन वाली डिग्री छात्र को मिल भी गई और नेट पर भी जारी हो गई। छात्र ने जब डिग्री देखी तो उसे पता चला कि इस पर परीक्षा नियंत्रक के हस्ताक्षर नहीं हैं। डिग्री पर सिर्फ सहायक और सेक्शन आफिसर के हस्ताक्षर हैं। डिग्री लौटाने छात्र विवि पहुंचा और अपनी समस्या बताई। हालांकि, बुधवार तक डिग्री सुधार का काम शुरू नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...