अलीगढ़, मई 4 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (रम्पूटा) के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को कुलपति व रजिस्ट्रार को तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। इसमें परीक्षा नियंत्रक पर प्रायोगिक परीक्षा में मनमानी करते हुए चहेतों को परीक्षक बनाने की शिकायत की। साथ ही 50 दिन के ग्रीष्मकालीन अवकाश की मांग भी उठाई। अध्यक्ष प्रो. हरीश शर्मा व महामंत्री प्रो. रनवीर सिंह ने बताया कि प्रबंधन द्वारा वर्तमान में लिए जा रहे निर्णय शिक्षा और शिक्षक हित में नहीं है। पिछले विषम सेमेस्टर में मात्र सात दिन का शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया, जो कि अन्य विश्वविद्यालय में 15 दिन का था। वर्तमान में सम सेमेस्टर की परीक्षाओं का कार्यक्रम 13 मई से 17 जून तक घोषित किया है। इससे शिक्षकों में ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर उहापोह की स्थिति ह...