पटना, अगस्त 5 -- राज्य के डिप्लोमा पारा मेडिकल संस्थानों में नामांकन कराए नर्सिंग, फार्मेसी के लगभग एक लाख छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। कारण यह है कि पिछले दो सालों से इसके लिए कोई परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ है। दो वर्षों के कोर्स को करने में और कितना समय लगेगा, यह बताने वाला भी कोई नहीं है। डिप्लोमा पारा मेडिकल इन नर्सिंग और फार्मेसी के सत्र 2023-25 और सत्र 2024-26 के लाखों छात्र परीक्षा के इंतजार में परेशान हैं। छात्रों का समूह पिछले एक साल में कई बार बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विवि का चक्कर काट चुके हैं। पूर्व वीसी से लेकर वर्तमान रजिस्ट्रार तक से मिल चुके हैं। लेकिन किसी से यह जानकारी नहीं मिल पाई की परीक्षा कब होगी या परीक्षा समय पर नहीं होने का कारण क्या है। डिप्लोमा पारा मेडिकल में नामांकन कराए एक छात्र का कहना है कि दो साल के...