जमशेदपुर, जून 14 -- जमशेदपुर।कोल्हान विश्वविद्यालय के हज़ारों विद्यार्थी स्नातक ओल्ड कोर्स की परीक्षाओं का आयोजन नहीं किए जाने से परेशान हैं। सैकड़ों विद्यार्थियों को इसके कारण अपने भविष्य की चिंता सता रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन से लंबे समय से इस बाबत मांग किए जाने के बाद भी परीक्षा का शेड्यूल जारी नहीं किया जा रहा है। शनिवार को इस मुद्दे को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआईएसएफ) की ओर से उपायुक्त से मुलाकात की। छात्रों ने यहां उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इसमें कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा को स्नातक (यूजी) ओल्ड कोर्स सत्र 2020-23 एवं सत्र 2021-24 के सेमेस्टर 4 की परीक्षा आयोजित करने एवं सेमेस्टर 2 की परीक्षा फॉर्म निकालने के संदर्भ में निर्देश देने की मांग की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...