रुडकी, सितम्बर 30 -- भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष अमरीश कपिल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि 21 सितम्बर को यूकेएसएसएससी की ओर से परीक्षा आयोजित कराई गई थी। जिसमे नकल होने से परीक्षार्थियों में काफी रोष है। मेहनत करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ में खिलवाड़ हो रहा है। कहा कि परीक्षा में नकल होने के विरोध में अभ्यर्थियों द्वारा विरोध किया गया तो उन पर मुकदमे लगा दिए गये हैं। कहा कि उक्त सभी मुकदमों को छात्रहित में तत्काल हटाना सुनिश्चित किया जाए। यदि उत्तराखंड सरकार ऐसा नहीं करती है तो भीम आर्मी भारत एकता मिशन प्रदेश स्तरीय आन्दोलन के लिए बाध्य होगा। इस अवसर पर अमरीश कपिल, अमित कुमार, राजु, कमलेश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...