मथुरा, नवम्बर 6 -- सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में 10 व 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र एवं छात्राओं के लिए लक्ष्य बोध कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नरेन्द्र कुमार गोस्वामी एवं प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन करके किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य अमित चतुर्वेदी ने लक्ष्य बोध कार्यक्रम में आये हुये अतिथियों का परिचय कराया। शिशु शिक्षा समिति के अध्यक्ष डा. जगदीश अग्रवाल, शिक्षा समिति के मन्त्री अवधेष गुप्ता ने नरेन्द्र कुमार गोस्वामी एडवोकेट, उपेन्द्र कुमार शर्मा एवं समाजसेवी को पट्टिका पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। लक्ष्य बोध कार्यक्रम को सम्बोधित करते कहा हुए एडवोकेट नरेन्द्र कुमार गोस्वामी ने कहा कि आज समय की आवश्यकता है कि छात्र शक...