बांदा, मई 10 -- बांदा। संवाददाता परीक्षा देने मायके आई विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चिल्ला के पदार्थपुर गांव निवासी राजनारायण की 22 वर्षीय बेटी सोनम की कानपुर नगर में नरवल थानाक्षेत्र के तेलियावर में शादी हुई थी। गत वर्ष उसने बीएससी फाइनल ईयर की परीक्षा दी थी पर बैक लग गया था। बैक पेपर देने के लिए वह मायका आई थी। गुरुवार को उसने परीक्षा दी। परीक्षा देने के बाद घर पहुंची। देर शाम उसने मवेशीबाड़ा में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। काफी देर बाद तक बेटी के मवेशीबाड़ा से न लौटने पर आवाज लगाते हुए वहां पहुंचे। बेटी को फंदे से लटका देख चीख पड़े। हल्ला-गुहार मचने पर आसपास के लोग जुट गए। कुछ ही देर में ग्रामीणों की सूचना पर चिल्ला थाना पुलिस भी प...